भारतीय समाज स्त्रियों के सम्मान के बारे में बड़ी बड़ी बातें करता है ... स्त्री को देवी का रूप माना गया है ... पत्नी को आधा अंग का दर्जा दिया गया है।
लेकिन वास्तविकता क्या है ??
वास्तविकता यह है कि कपिल शर्मा नाम का एक शो बनता है जिसका आधार ही स्त्री का अपमान, पत्नी का अपमान है ...और विडंबना देखिए भारतीय समाज ने स्त्री अपमान के उस नाटक को सुपर डुपर हिट करवा दिया।।
अब विदेशियों की महिलाओं के प्रति सोच देखिए ... कल ऑस्कर अवार्ड के दौरान एक एंकर ने विश्वप्रसिद्ध अभिनेता विल स्मिथ की पत्नी पर हास्य बाण छोड़े जो ह्र्दय को चीरने वाले थे, स्त्री को अपमानित करने वाले थे ... एंकर के शब्द विल स्मिथ की पत्नी को अपमानित कर रहे थे।।
विल स्मिथ ने वही, उसी शो में, उस एंकर को कूट दिया ... खींच के थप्पड़ मारा ... क्या किसी भारतीय से आप उम्मीद कर सकते है, कि वह कपिल शर्मा की बदतमीजी पर उसका विरोध कर सके?
"धर्म और अधर्म का निर्णय जिस दिन होगा, हम सबके सिर झूके हुए मिलेंगे"!!