Keep Traveling

Filled Under:

just for example

एक एंबुलेंस किसी मरीज को ले जाने के लिए काफी तेजी से सड़क पर जा रही थी आगे चल रही गाड़ी ने Turn होने का इशारा किया, एंबुलेंस चालक की स्पीड काफी ज्यादा थी जिसकी वजह से वह गाड़ी को अपनी धीमी नहीं कर पाया और सामने से मोड़ रहे गाड़ी पर टक्कर मार दी जिसको लेकर वहां पर विवाद छिड़ गया और तभी सपा के  विधायक राकेश प्रताप सिंह जी के बड़े भाई वहां पर आ गए उन्होंने समझाया कि एंबुलेंस को जाने दो मरीज लेने के लिए जा रही है लेकिन व्यक्ति अपनी रट पर  रुका की जो मेरी गाड़ी में नुकसान हुआ है उसकी भरपाई कौन करेगा इसको लेकर वहां पर काफी बड़ा विवाद छिड़ गया सपा के वर्तमान विधायक के बड़े भाई के साथ कुछ समाजवादी गुंडे उस व्यक्ति को मारने पर आमादा हो गए इस कथित घटना की कई लोगों ने रिकॉर्डिंग की मोबाइल में उसके बाद उसको अपनी तरीके से एडिट करके फेसबुक अन्य सोशल नेटवर्क पर शेयर किया जा रहा है और लोगों में गलत न्यूज़ फैलाई जा रही है कुछ के हिसाब से सपा के लोग अच्छे हैं तो किसी के हिसाब से वह व्यक्ति भाजपा का व्यक्ति था और वह अच्छा है भाजपा के लोगों द्वारा यह कहा जा रहा है कि सपा के लोग एंबुलेंस में पैसा भरकर बांट रहे थे जबकि वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि यह एक एक्सीडेंट का मामला है या लापरवाही का
 फोटो के ऊपर जो लिंक है आप उस पर जाकर वीडियो देख सकते और भाजपा वालों ने भी इसका करारा जवाब दिया भाजपा के कई समर्थक ने 
Video Edit  किया, केवल लास्ट का सीन रखा बाकी का सब हटा दिया और लोगों को भ्रमित करने लगे कि एंबुलेंस में सपा के लोग पैसा बांट रहे थे जबकि इस मामले से किसी भी राजनीतक दल का कोई भी लेना देना नहीं है नीचे की वीडियो में देख सकते हैं कि भाजपा ने जो वीडियो एडिट कि वह किस तरह से है
 वीडियो देखने के लिए नीचे क्लिक करें

0 $type={blogger}:

एक टिप्पणी भेजें